लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम करीब चार बजे संजयगांधी पीजीआई में भर्ती डुमरियागंज के बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को देखने पहुंचे। उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन भी थे। यहां पर निदेशक व डाक्टरों से विधायक के इलाज की जानकारी ली आैर परिजनों से बातचीत की। मुख्यमंत्री के पीजीआई आने की सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे पहले से ही चप्पे- चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई थी। पीजीआई प्रशासन को डर था कि कर्मचारी आकर अपना ज्ञापन या मुलाकात करने की कोशिश न करने लगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को इटावा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बाद लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे पीजीआई विधायक को देखने पहुंच गये। यहां पर चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर और विधायक का इलाज कर रहे कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. आदित्य कपूर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया कि विधायक की सेहत में सुधार है। वह आईसीयू में भर्ती हैं। बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की कुछ दिन पहले ही बाईपास सर्जरी हुई थी।
शनिवार को दोबारा दिल का दौरा पड़ने पर परिजनों ने पीजीआई में भर्ती कराया था। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को इटावा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बाद लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे पीजीआई विधायक को देखने आ गए। करीब आधा घंटा रुकने कर बाद सीएम निकल गए। सीएम के पीजीआई आने की सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई थी। पीजीआई प्रशासन को डर था कही कर्मचारी नेता सीएम से मिलने न आ जाये। क्योकि दो दिन पहले पीजीआई कर्मचारियों ने संस्थान में हड़ताल की थी। इसको लेकर प्रशासन पहले से सतर्क था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.