लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी आठ महीने बीत जाने के बाद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ट्रामा सेंटर में आपदा प्रबंधन को शुरू नहीं कर पाया। ग्यारह जुलाई में आग लगने की घटना के बाद दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रामा सेंटर पहुंच कर घायलों की जानाकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये थे। यहां पर आग लगने का घटना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान उन्हें आपदा प्रबंधन यूनिट भी दिखाया गया, जोकि काफी हद तक जल गया था। मुख्यमंत्री ने सभी इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद भी अभी तक आपदा प्रबधंन यूनिट को ठीक नहीं किया गया है। बताया जाता है कि उस वक्त तैनात रहे अधिकारियों के वर्चस्व की लड़ाई में आपदा प्रबधंन यूनिट को नजर अंदाज कर दिया गया।
आग लगने की घटना में लाखों रुपये का नुकसान दवाओं व सर्जिकल सामान जलने के कारण हुआ था। यह स्टोर आपदा प्रबधंन के बगल में था। इस कारण आपदा प्रबधंन भी प्रभावित हुआ था, परन्तु इसे कुछ सामान्य खर्च में दोबारा तैयार किया जा सकता था। केजीएमयू प्रशासन ने वर्चस्व की लड़ाई को देखते हुए ट्रामा सेंटर का प्रबंधन भी बदल दिया था। इसके बाद चिकित्सा व्यवस्था तो सुधरी लेकिन अभी तक आपदा प्रबधंन यूनिट नहीं शुरु हो पाया है। अगर यह यूनिट शुरु हो जाता तो मरीजों को आैर बेहतर इलाज दिया जा सकता था आैर अन्य आने वाले मरीज प्रभावित नहीं होते।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.