डाक्टरों की सुरक्षा के लिए क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट लागू हो

0
588

लखनऊ । आई एम ए के दो दिवसिय वार्षिक अधिवेशन के समापन पर आई एम ए उत्तर प्रदेश के नये प्रेसिडेंट डॉ ए एम खान ने कहा है कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को सख्ती से लागू करना होगा। डाक्टरों पर हो रहे हमलों को देखते हुए इसे सभी जगह लागू करने के साथ ही अमल भी लाना होगा। डा. खान रविवार को होटल फाच्र्यून में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

Advertisement

उनके साथ प्रदेश आई एम ए के नव निर्वाचित सचिव अलीगढ़ के डॉ जयंत शर्मा वाराणसी से डॉ. अशोक राय डॉ एस के राजू डॉ मनदीप सिंह, डॉ. अनिल कपूर तथा डॉ जी पी सिंह मौजूद थे जिसमें डॉक्टर पेशे से जुड़ी समस्याओं को अवगत कराया गया। डा. खान ने कहा कि अगर प्राइवेट क्लीनिक चल रही है तो एक लाइसेंस नही कई लाइसेंस लेने पड़ते है। उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तो शहरी क्षेत्र में लाइसेंस मात्र 400 के आस- पास है, परन्तु उससे दोगुने तो ग्रामीण क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के निजी अस्पताल चल रहे है। जिन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तो सरकारी अस्पतालों में मरीज कम निजी अस्पतालों में ज्यादा जाते है। उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा नगर निगम प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड डॉक्टर की सुरक्षा एवं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट आदि की समस्याओं पर सरकार से निदान की की अपील की गई डॉ. पी के गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षो बाद लखनऊ से उत्तर प्रदेश आई एम ए का अध्यछ बने है यह लखनऊ के लिए बड़े हर्ष का विषय है। अंत में डॉ सूर्य कांत और डॉ जे डी रावत ने सयुक्त रुप से बधाई डा. खान को दिया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleचिकित्सा के साथ व्यावसायिक शिक्षा भी जरूरी
Next articleअब केजीएमयू में अब होम्योपैथ व आयुर्वेद दवा भी मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here