चुनाव ड्यूटी में यह भी लोग लगे है….

0
773

लखनऊ। तमाम दावों के बावजूद ठाकुरगंज स्थित अरबन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरों से लेकर वार्ड ब्वाय तक चुनाव में ड्यूटी कर रहे है। 25 व 26 नवम्बर को चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण यहां पर शनिवार को अोपीडी से लेकर सर्जरी तक लगभग बंद रही। पैथालॉजी, एक्सरे विभाग में काम न होने से मरीज बेहाल रहे। स्वास्थ्य केन्द्र में 26 को इमरजेंसी में ड्यूटी लगाने के लिए डाक्टर की तलाश भी मुश्किल हो गयी।

Advertisement

यहां स्वास्थ्य के न्द्र के लगभग 37 लोगों की ड¬ूटी लगायी गयी है। इनमें फार्मासिस्ट, डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वाय तक शामिल है। यहां के चिकित्सा अधीक्षक भी चुनाव ड्यूटी में लगाये गये है। यहां के लोगों के क्लीनिक वर्क होने के कारण चुनाव ड¬ूटी से हटाये जाने की मांग की थी। उनका दावा था कि नियमानुसार उन्हें चुनाव ड¬ूटी में नहीं लगाया जा सकता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारियांें को पत्र भी भेजा गया। कोई सुनवाई नहीं हो पायी। ड¬ूटी में लगाये गये लोग चुनाव में प्रशिक्षण में गये आैर आज 25 को चुनाव ड्यूटी पर चले गये। इसके कारण ओपीडी में लगभग डाक्टरों की संख्या नहीं के बराबर थी तो एक्सरे, दवा बांटने का काम प्रभावित हो गया था। मरीज बेहाल थे आैर स्टाफ नदारद था।

Previous articleअपनी आंतों का रखें ख्याल
Next articleयहां वीगों व पट्टी बांध कर चलती है एम्बुलेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here