लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को मंगलवार देर शाम सीने में हल्का दर्द की शिकायत के बाद गोमती नगर स्थित लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों का जांच के बाद उनकी एंजियोग्राफी करके पर एंजियोप्लाटी करनी पड़ी। डा. सिद्धार्थनाथ को आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल उनकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है। उधर देर शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को देखने पहुंचे और उनका हालचाल लिया. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री की एंजोप्लास्टी करने वाले डॉक्टर भुवन तिवारी और डॉ आशीष झा से भी बातचीत कर उनके इलाज की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ मंगलवार देर शाम सीने में हल्के दर्द की शिकायत के कारण डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे। उन्हें वहां पहले कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया। लोहिया संस्थान की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्या मंत्री से सीने में दर्द होने के कारण संस्थान आए थे। कॉर्डियोलॉजी विभाग में उनकी एंजियोग्राफी की गई। उनके हृदय की धमनी में ब्लॉकेज मिलने पर उनकी एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी है। स्वास्थ्य मंत्री को तीन स्टंट लगाए हैं। एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी हालत अभी ठीक है। मंत्री को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय के मुताबिक मंत्री के हृदय की धमनी में ब्लॉकेज मिले। ऐसे में एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया गया। शाम सात बजे स्टेंट डालकर बंद धमनी को खोल दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री के लोहिया इंस्टीट्यूट में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंच गए हैं।
डॉ भुवन तिवारी ने बताया स्वास्थ्य मंत्री के 2 रक्त वाहिकाओं में ब्लॉकेज थे जिसमें एक में 90% दूसरे में 95% ब्लॉकेज थे. इस कारण उन्हें 3 स्टंट डाले गए हैं. उनकी हालत में सुधार है और वह ठीक हैं.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












