आईपीएल 13 सीजन का शानदार आगाज.
चेन्नई सुपर किंग ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया,
अंबाती रायडू और डुप्लेसी की शानदार साझेदारी की और मैच का रुख बदल दिया।
आबू धाबी के खाली स्टेडियम में जैव सुरक्षित वातावरण के बीच उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से मात दी।
सीएसके की ओर से अंबाती रायुडू और फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक जड़े। इस जीत के साथ धोनी सेना ने मुंबई के खिलाफ लगातार पांच हार के सिलसिले को भी तोड़ा।
अबु धाबी में खेले गए मैच में टॉस हारकर मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे। जवाब में सीएसके ने 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।















