लखनऊ। राजधानीं के महानगर इलाके में बीते दिनों एक निजी क्लिनिक में हुई लूट का खुलासा महानगर पुलिस ने कर दिया। गिर तार आरोपितों में एक डॉक्टर का चालक निकला है। विदित हो बीती सात तारीख को महानगर इलाके में स्थित डॉ रवि देव के क्लिनिक में चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने तिजोरी लूट को अंजाम दे दिया था। इस घटना के बाद डॉक्टर रविदेव द्वारा थाना मंहानगर में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था। एस पी क्राइम डॉ संजय ने बताया कि विवेचना के दौरान यह सामने आया की डॉ रविदेव के चालक विनोद यादव की भूमिका संदिग्ध है। मामले को लेकर क्राइम ब्रांच, सुर्विलान्स सेल समेत तमाम विभागों की मदद ली गयी। जिसके आधार पर आरोपी विनोद यादव पुत्र नानकु यादव निवासी त्रिवेणी नगर 3 अलीगंज को हिरासत में लिया गया।
आरोपी द्वारा यह बताया गया कि 7 तारिख को वह अपने साथी मोनू चौहान व दलगंजन सिंह के साथ क्लीनिक पर पंहुचा था। मौका देखते हुए क्लिनिक के चौकीदार रामवृक्ष को बंधक बनाकर रूपया 5 लाख बंद तिजोरी सहित व रुपये 40 हजार गल्ले से लूट कर भाग गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ट्रांस गोमती ने बताया की सर्विलांस सेल व क्राइम ब्रांच की मदद से मु य आरोपी व मास्टर माइंड विनोद यादव निवासी अतरौली हरदोई समेत मोनू चौहान निवासी हाता हसनगंज व दलगंजन सिंह निवासी बेनीगंज हरदोई को गिर तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे और उनकी निशानदेही से 4 लाख 74 हजार 600 रुपये नगद बरामद हुए है।
फोन कॉल ने खोला राज :
एस पी क्राइम डॉ संजय ने बताया कि घटना के बाद से ही करीबियों और जान-पहचान वालों को राडार पर लिया गया था। तभी मु य आरोपी विनोद की कॉल मोनू चौहान से ट्रैक हो गयी जिस आधार पर घेराबंदी कर त्रिवेणीनगर 3 थाना अलीगंज निवासी विनोद को पुलिस ने राडार पर लिया जिससे मामले का खुलासा हो सका।
खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरस्कार :
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका (एस एस पी) लखनऊ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका लखनऊ ने सनसनीखेज लूट का सफल अनावरण के लिए 5 हजार रुपये का इनाम टीम को देने की घोषणा की है। वही घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने अनावरण करने वाली टीम के लिए 12 हजार रपये नगद इनाम की घोषणा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका (एस एस पी) ने कहा इस तरह के संवेदनशील मामलो में लखनऊ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।