लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इससे पहले बृहस्पतिवार को 35 मरीज संक्रमित हुए थें। कोविड के तीन मरीज अस्पतालों में भी भर्ती हैं। सरोजनीनगर इलाके में सर्वाधिक 12 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसी तरह कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 161 तक पहुंच गई है। 12 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। सीएमओ के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने कान्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के लिए टीमों की संख्या दोगुनी कर दी गई है।
सीएमओ अनुसार सरोजनीनगर इलाके में सर्वाधिक 12 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। आलमबाग और एनके रोड में आठ-आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। सिल्वर जुबली में पांच लोग पॉजिटिव मिले। चिनहट और इंदिरानगर में चार-चार लोग वायरस की जद में आ गए हैं। अलीगंज में तीन व माल और रेडक्रास में दो-दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐशबाग, कैसरबाग और गुडंबा में एक- एक लोग वायरस की चपेट में पाए गए हैं।
कोरोना संक्रमितों के भर्ती होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। तीन मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। केजीएमयू में एक बच्चा और बुजुर्ग भर्ती हैं। बुजुर्ग को कई गंभीर बीमारियों के बाद भर्ती कराया गया है। जांच में कोविड की पुष्टि हुई। लोकबंधु अस्पताल में तीन मरीज भर्ती थे, इनमें दो गर्भवती महिला के हालत में सुधार होने पर होम आइसोलेशन भेज दिये गये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि संक्रमितों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कान्टेक्ट ट्रेसिंग की टीमों की संख्या में वृद्धि की है।
अभी तक 39 टीमे संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कर रही थीं। अब यह संख्या 55 पहुंच गई है, इसमें कुष्ठ कार्यक्रम के कर्मचारियों को लगाया गया है जबकि दूसरी योजनाओं के हेल्थ वर्कर भी नमूने एकत्र करेंगे। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीमें लगाई गई हैं।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि खासतौर पर अस्पताल, मॉल, बाजार आदि में जाते वक्त मास्क लगाएं। अस्पतालों में डॉक्टर, कर्मचारी, मरीज व तीमारदार मास्क लाएं। फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन करें। सर्दी-जुकाम और बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर जांच कराएं। खुद को आईसोलेशन में रखें। उन्होंने बताया कि अभी प्रतिदिन लगभग 2000 लोगों की कोविड जांच हो रही है।