लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने खतरनाक फंगस कैडिडा आरिस से ट्रामा क्रिटकल केयर यूनिट में एक मरीज की मौत की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा दूसरा मरीज में भी इस फंगस की पुष्टि करने के साथ ही हालत को गंभीर बताया गया है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि फंगस की पुष्टि होने के बाद इलाज से हालत स्थिर बनी हुई है। केजीएमयू प्रवक्ता का दावा है कि दो अन्य मरीजों को संदिग्ध मानकर जांच करायी गयी थी कि जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आयी है। फिलहाल केजीएमयू ट्रामा क्रिटकल केयर यूनिट में अभी अलर्ट है आैर एक भाग में मरीजों की भर्ती नहीं की जा रही है। यहीं नहीं फंगस के आउट ब्रोक होने के बाद काफी मरीजों को संदिग्ध मान कर जांच करायी गयी है।
बताते चले कि केजीएमयू के ट्रामा क्रिटकल केयर यूनिट में वेंटिलेटर पर भर्ती चल रहे कुछ मरीजों की जांच में खतरनाक फंगस कैडिडा आरिस होने की आशंका व्यक्त करते हुए ब्लड के नमूना की जांच करायी थी। यूनिट के डाक्टरों का मानना था कि तीन मरीजों में फंगस कैडिडा आरिस है। इन सभी पड़ताल चल रही थी कि एक मरीज की मौत हो गयी। इस मरीज का ब्लड का नमूना गया, लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आयी थी।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में मृत मरीज में फंगस कैडिडा आरिस की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य मरीज जिसमें कैडिडा आरिस की पुष्टि हुई है। वह क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती है। इसके अलावा दो अन्य मरीजों को भी संदिग्ध मानकर ब्लड की जांच करायी गयी थी कि उनमें फंगस की पुष्टि नही हुई है। बताते है कि फिर भी क्रिटकल केयर यूनिट के एक भाग में मरीजों की भर्ती बंद चल रही है। इसके अलावा अन्य विभागों में अन्य वेंटिलेटरों यूनिट में भी संदिग्ध मरीजों की जांच करायी गयी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.