लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के आर्थोपैडिक विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कैडबर नी रिप्लेंशमेंट कोर्स में दूसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से आये 35 आर्थोपैडिक सर्जन्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। आर्थोपैडिक विभाग के इस तरह का कोर्स पहली बार कराया गया है। पहले दिन घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने प्रत्यारोपण करने की तकनीक पर जानकारी दी कि किस तरह से घुटना प्रत्यारोपण में सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रत्यारोपण के दौरान जरा सी चूक इंम्लांट को लगाने में दिक्कत पैदा कर सकता है।
कैडबर पर डाक्टरों ने लाइव सर्जरी के माध्यम से तकनीक को सीखते हुए घुटना प्रत्यारोपण किया। केजीएमयू के एनाटामी विभाग में किये गये कैडेबर पर प्रत्यारोपण में नयी तकनीक भी सीखी। कार्यशाला में डा. आशीष कुमार, डा. शैलेद्र, डा. मयंक, वरिष्ठ डा. संजय श्रीवास्तव, डा. राकेश गुप्ता के अलावा एनाटामी विभाग की डा. ज्योति चोपड़ा मौजूद थे। डा. संतोष कुमार ने बताया कि सभी 35 डाक्टरों ने बेहतरीन तरीके से प्रत्यारोपण कर सके।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.