कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन कर जाना लोगों का हाल-चाल

0
895

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल ने मेगा वेक्सीनेशन के तहत सोमवार को निशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी को वैक्सीनेशन कराना आवश्यक है। शिविर में लगभग 256 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इस दौरान उन्होंने शिविर में वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को हालचाल लिया और व्यापारियों से बातचीत की।

 

शिविर में शिवाजी मार्ग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल दिक्षित ने कहा व्यापारियों की सुविधा के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया है। स्थानीय व्यापारी गण और उनके परिवार के सदस्य सहित क्षेत्रीय नागरिक आज के वैक्सीनेशन शिविर में वैक्सीनेशन करा रहे हैं। संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है। शिविर में संतोष त्रिपाठी ,बंटी ,अंकुर अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गणेश शंकर पवार सहित अन्य क्षेत्रीय लोगों ने शिविर को सफल बनाया।

 

Previous articleयोगी के नए मंत्रिमंडल के सात मंत्रियों की यह है खास बात…
Next articleवैक्सीनेशन में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया लखनऊ ने,1,85,390

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here