लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण ने शुक्रवार को अपने सभी रिकार्ड तोड़ कर नया रिकार्ड बना दिया हैं। 1181 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी, जो अभी तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों का रिकार्ड है। केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, एरा मेडिकल कालेज अौर लोकबंधु अस्पताल, इंट्रीग्रल यूनीवर्सिटी, राम सागार मिश्र संयुक्त चिकित्सालय आदि कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए इन मरीजों को अभी सात होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रदेश के राज्य मंत्री जय कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। उन्होंने डाक्टरों की सलाह पर खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण महसूस होने पर नौ सितम्बर को जांच कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
उधर पीजीआई की इमरजेन्सी वार्ड में एक डाक्टर को कोरोना के संक्रमण की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इमरजेन्सी में तैनात ईएमओ डा. ममता त्रिपाठी को कोरोना का संक्रमण हुआ। उन्हें पीजीआई प्रशासन ने कोरोनटाइन पर भेज दिया गया है। इसके अलावा पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के वाहन चालक में भी कोरोना के संक्रमण की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होम कोरोनटाइन पर है। पीजीआई के कांट्रेक्ट चार्टेट एकाउंट के कर्मचारी को भी कोरोना के संक्रमण की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर उसे भी होम कोरोनटाइन पर कर दिया गया है। जिस विभाग में कोरोना के संक्रमण मिलने पर उन विभागों को सेनेटाइज किया गया है। इसके अलावा बीजेपी नेता व उप्र सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानकचंद लखमानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती हो गये हैं। सर्दी और बुखार के लक्षण लगने पर आठ सितम्बर को कोरोना जांच कराई थी। लिंब सेंटर को कोविड अस्पताल बनाने के निर्णय के उपरांत केजीएमयू प्रशासन द्वारा पीएमआर विभाग को शताब्दी फेज 2 के तृतीय तल पर स्थानांतरित कर दिया गया। उसके उपरांत 16 लोग संक्रमित हुए। इसी प्रकार गोमती नगर 59, आलमबाग 52, आशियाना 47, इंदिरा नगर 45, ठाकुरगंज 27, तालकटोरा 27, हसनगंज 15, हजरतगंज 29, मड़ियांव 35, रायबरेली रोड 42, अलीगंज 48, जानकीपुरम 41, महानगर 33, कैण्ट 23, चौक 39, चिनहट 25, पारा 15, नाका 13, विकासनगर 25, कृष्णानगर 15, गुडम्बा 19, बाजारखाला 14, मोहनलालगंज 13, सरोजनीनगर 22 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।
—————————————