एम्स में शव का ‘वर्चुअल ऑटोप्सी शुरु

0
783

 

Advertisement

 

 

न्यूज। पारंपरिक पोस्टमार्टम की जगह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नयी तकनीक ‘ वर्चुअल” शव परीक्षण करने की सुविधा की शुरूआत शनिवार को हो गयी। पारंपरिक पोस्टमार्टम की तुलना में इस प्रक्रिया में लगभग दस मिनट ही लगता है।
”वर्चुअल ऑटोप्सी (शव परीक्षण)”” स्कैनिंग आैर इमेजिंग प्रौद्योगिकी के जरिए की जाती है। इसके तहत विभिन्न ऊतकों आैर अंदरूनी अंगों की सीटी स्कैन मशीन के जरिए जांच की जाती है। शव को सीटी स्कैन मशीन पर रखा जाता है, जहां चंद सेकेंड में ही करीब 25,000 तस्वीरें मिल जाती हैं, जिनकी विशेषज्ञ जांच करते हैं। इस सुविधा केंद्र का उद्घाटन भारतीय आयुविज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने किया।
इस नये केंद्र के बारे में एम्स फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख सुधीर गुप्ता ने बताया कि यह शव के गरिमापूर्ण प्रबंधन की दिशा में उठाया गया एक कदम है।
उन्होंने कहा, ”आज से, शव के गरिमापूर्ण प्रबंधन के लिए यह सुविधा शुरू हो रही है…अनुसंधान के विभिन्न उद्देश्यों के लिए भी शव की चीरफाड़ करने की जरूरत नहीं होगी। अन्य अंगों की क्या स्थिति है आैर व्यक्ति की मौत किस कारण हुई, इस बारे में हम कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।””
गुप्ता ने कहा कि शव परीक्षण की इस प्रक्रिया में महज 10 मिनट लगेंगे।

Previous articleलोहिया संस्थान का पहला स्थापना दिवस समारोह
Next articleवरिष्ठ नागरिक कोरोना टीकाकरण यहां कराएं: सीएमओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here