लखनऊ . प्रदेश में पहली बार देश – विदेश के ब्लड ट्रांसफ्यूजन के विशेषज्ञ चार दिनों तक चलने वाली ट्रांसमेडकॉन में नयी तकनीक की जानकारी देंगे। जानकारी देने के अलावा ब्लड बैंक के प्रभारियों को तकनीकी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि प्रदेश के ब्लड बैंकों में उच्चस्तरीय ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा सके। यह जानकारी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की प्रमुख, ब्लड बैंक प्रभारी व कार्यशाला आयोजक सचिव डा. तूलिका चंद्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि चार दिनों तक चलने वाली कार्यशाला बेहद खास होगी। यह प्रदेश में पहली व देश में छठी बार कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में देश विदेश के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह विशेषज्ञ ब्लड ट्रांसफ्यूजन में प्रयोग की जा रही तकनीक की जानकारी देने के साथ ही प्रशिक्षण भी देंगे। उन्होंने बताया कि ब्लड ट्रांसफ्यूजन में अभी भी कई तरह की कन्फ्यूजन बना रहता है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधि व ब्लड बैंकों के प्रभारी ब्लड ट्रांसफ्यूजन व बेहतर कार्य के अनुभवों की जानकारी देंगे। ताकि उससे सीख लेकर अपने यहां भी उसका सदुपयोग किया जा सके।
कार्यशाला में उड़ीसा, आंध्र प्रदेश व अन्य राज्यों से भी विशेषज्ञ आ रहे है। विदेश के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विशेषज्ञ भाग लेकर नयी अपडेट की जानकारी दे कि ब्लड बैंकों को आैर कैंसे हाईटेक किया जा सके। डा. तूलिका बताती है कि कार्यशाला में ब्लड बैंकों की तकनीकी पहलू भी शामिल किया जाएगा, जैसे लाइसेंस प्रक्रिया, ऑन लाइन आैर कब आैर कैसे किया जाए। इसकी जानकारी भी दी जाएगी।