मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर हनुमान पांडे एनकाउंटर में ढेर
यूपी एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी हनुमान पांडे उर्फ राकेश पांडे को मार गिराया*
लखनऊ । राजधानी के सरोजनी नगर में यूपी एसटीएफ ने किया एक लाख के इनामी राकेश पांडे का एनकाउंटर कर दिया। यह एनकाउंटर यूपी एसटीएफ की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद धीरे धीरे राकेश पांडे मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। यूपी पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी। बीती रात यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि एक बदमाश सरोजनी नगर क्षेत्र से कहीं जा रहा है। रास्ते में घेराबंदी करके को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और एसटीएफ टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और वह मर गया। पहचान कराई गई तो वह मुख्तार अंसारी गैंग का बडा शूटर तथा ₹100000 का इनामी बदमाश निकला।
बताया जाता है कि मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था।