बिना पंजीकरण अल्ट्रासाउंड मशीन, स्वास्थ्य विभाग को पता नही चला

0
741

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बिना पंजीकरण के लगभग 20 अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाकर अल्ट्रासाउंड हो रहे है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इनमें किसी भी अल्ट्रासाउंड मशीन का पंजीकरण तक नही है, जब कि सीएमओ कार्यालय में पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही मशीन को खरीदकर लगाया जा सकता है। बताया जाता है कि केजीएमयू में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने वाली कम्पनी अन्य कई मेडिकल कालेजों में बिना पंजीकरण के मशीन लगा चुकी है।

Advertisement

केजीएमयू के कई विभागों के लिए अल्ट्रासाउंड मशीनें खरीदी गयी थीइन्हें संबंधित विभागो को दे दिया गया। जहां पर बिना जांच पड़ताल के लगभग एक वर्ष से इनका प्रयोग बिना किये जाने लगा। लेकिन न तो इनकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को दी गई और ना ही पीसी पीएनडीटी एक्ट में इनका रजिस्ट्रेशन कराया गया। बताया जाता है कि गोपनीय तौर पर इनकी शिकायत कुलपति कार्यालय में की गयी तो प्रशासन सक्रिय हो गया। जब मशीनों की जानकारी ली गयी तो पता चला कि कुल 20 मशीनें लगी हुई हैं जिनका पंजीकरण नहीं है।

बताते चले कि सीएमओ कार्यालय लगातार समय समय पर सरकारी और निजी अस्पतालों में लगी मशीनों की मॉनिटरिंग करता है। यह प्रकरण उनकी लापरवाही दर्शाता है। खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पता किया तो गाइनी, कार्डियो, रेडियोलॉजी, ट्रॉमा, चेस्ट, आंकोलॉजी, आर्थोपेडिक विभागों सहित करीब 11 विभागों का रजिस्ट्रेशन है, लेकिन गैस्ट्रो, आर्गन ट्रांसप्लांट, एनॉटमी विभागों में मशीनों का रजिस्ट्रेशन नहीं है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां गंभीर मरीज को भी इलाज नहीं , बलरामपुर में सर्जरी कर दी
Next articleगलत इंजेक्शने से 7 मरीजों की हालत बिगड़ी, अस्पताल अधिकारी बोले कोई बात नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here