लखनऊ – संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार दोपहर करीब बारह बजे एकाएक बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। इससे आपरेशन थियेटर का एसी फेल हो गया, जिसके कारण ऑपरेशन थियेटर परिसर में नमी की आ गयी आैर फर्श पर पानी भर गया। इस कारण ओटी कॉम्प्लेक्स में बने सभी ऑपरेशन थियेटर में होने वाले मेजर आैर माइनर करीब दो दर्जन से ज्यादा ऑपरेशन रोकने पड़ गये। हालांकि जो सर्जरी पहले से चल रहे थे उन्हें किसी तरह जारी रखा गया। बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से आईसीयू और सीसीएम में भर्ती मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा।
बताया जाता है कि बुधवार करीब पौने बारह बजे के आस-पास पंचमखेड़ा से आ रही बिजली के केबिल में खराबी के कारण पीजीआई की सप्लाई रोक दी गई। इस कारण ऑपरेशन थियेटर में मौजूद डॉक्टरों ने नमी के कारण वहाँ लगे कीमती सी आर्म, फ्लैश लाइट, लैप्रोस्कोप सहित अन्य उपकरण खराब होने का खतरा मडरा रहा था। वहीं सबसे मरीजों में संक्रमण के डर से ऑपरेशन टालने के निर्णय लिया। एक डॉक्टर ने बताया कि बुधवार करीब पौने बारह बजे के आस-पास पंचमखेड़ा से आ रही बिजली के केबिल में खराबी के कारण पीजीआई की सप्लाई रोक दी गई।
आपातकालीन आपूर्ति के जरिए संवेदनशील क्षेत्र में बिजली आपूर्ति जारी रही। ओटी में एसी फेल होने के कुछ देर बाद ही नमी होने लगी । फर्श पर पानी की बूंद जमा होने के साथ ही उपकरणों में में माइश्चराइजर आने लगा था। डॉक्टरों ने सभी 11 ओटी थियेटर बंद करा दिए । संस्थान प्रशासन का कहना है कि गुरुवार को ऑपरेशन नियत समय से होंगे। ऑपरेशन टलने से तीमारदारों में डर है कही डाक्टर उनके मरीजों की आगे की तारीख देकर सर्जरी न टल जाए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















