न्यूज। दवा कंपनी जायडस कैडिला की मधुमेह के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सैरोगलाइटेजर मैग्नेशियम दवा को भारतीय आैषिधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) से मंजूरी मिल गयी है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया, ” जायडस कैडिला की सैरोगलाइटेजर मैग्नेशियम को टाइप-2 मधुमेह के इलाज में उपयोग के लिए डीजीसीआई से अनुमति मिल गयी है। इस दवा का उपयोग मेटफॉरमिन के साथ अतिरिक्त इलाज के रूप में किया जा सकेगा।””
टाइप-2 मधुमेह में शरीर की रक्त कोशिका ऊर्जा के लिए रक्त में मौजूद शर्करा का कुशलता से उपयोग नहीं कर पाती हैं। इससे पहले इस दवा को भारत में 2013 में हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया आैर मधुमेह के इलाज में उपयोग के लिए मंजूरी दी गयी थी। सैरोगलाइटेजर (पिपाग्लिन) से 10 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया गया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.