लखनऊ। शासन के निर्देश के बाद बलरामपुर अस्पताल में कोरोना के मरीजों की भर्ती के लिए तैयार हो गया है। यहां पर रविवार से कोरोना के मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी। अस्पताल में एस एस बी ब्लॉक में कोविड वार्ड बनाया गया है। अस्पताल में लेवल 3 ग्रेड से लेकर लेवल 1 तक के मरीजों की भर्ती होगी।
कोरोना के बढ़ते के मरीजों के कारण बलरामपुर अस्पताल में तीन सौ बिस्तर तैयार करने निर्देश दिये गये थे। निर्देश मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कोरोना के इलाज के लिए सभी व्यवस्था चार चौंबद कर ली गयी है। फिलहाल अस्पताल के भाग में अभी नॉन कोविड मरीजों का इलाज भी जारी रहेगा।
अस्पताल के एस एसबी ब्लॉक की पूरी बिल्डिंग को कोविड यूनिट में बदल दिया गया है। यहां पर लेवल 3 में 50 बिस्तर तैयार किये गये है। वही लेवल 2 व वन में 250 बेड रखे जा रहे हैं। कार्य वाहक निदेशक डॉ जीपी गुप्ता ने बताया कि अभी नॉन कोविड मरीजों के इलाज की सेवाएं जारी रहेगी। सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी व इमरजेंसी सर्जरी भी जारी रहेगी। फिलहाल रूटीन सर्जरी पर रोक लगा दी गयी है। अगला आदेश आता है तो नॉन कोविड मरीजों का इलाज बंद किया जाएगा।