लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी से कर्मचारियों ने एक चोर को पकड़ लिया। चोर पिछले कई दिनों से ओपीडी की पार्किंग से गाडिय़ां चुरा रहा था। ओपीडी की सीसीटीवी फुटेज से कर्मचारियों ने चोर की पहचान की जिसके बाद जाकर उसे पकड़ा गया।
बलरामपुर अस्पताल में पिछले कई दिनों से ओपीडी की पार्किंग से गाडिय़ां चोरी हो रही थी। इसमें कई गाडिय़ां मरीजों और इंटर्न की भी थी, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी चोर पकड़ा नहीं गया था। कर्मचारी आशीष ने बताया कि ओपीडी के अंदर और बाहर की ओर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर चोर की पहचान की गई थी। वहीं मंगलवार सुबह जब चोर फिर से अस्पताल की ओपीडी में आया तो कर्मचारियों ने उसे पहचान लिया।
मैं आइ हेल्प यू काउंटर से आशीष, अंकित और गार्डो ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर की पहचान अफजल के रूप में हुई है, कर्मचारियों ने बताया कि यह मरीजों के साथ फर्जी पर्चा बनाकर घूमा करता था। जिसके बाद मरीज ओपीडी या पर्चा काउंटर की लाइन में लगता था तो उसी दौरान यह चाभी लगाकर बाइक निकाल लेता था।