लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल में हड्डी रोगियों के ऑपरेशन ठप हो गए हैं। यह हालत पिछले एक माह से भी ज्यादा समय बीत चुका है। गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू, सिविल या लोहिया अस्पताल रेफर जा रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि आपरेशन टेबिल में गड़बड़ी, सी-आर्म मशीन खराब सहित कई दिक्कतें बनी हुई हैं। हालांकि, रोजाना ओपीडी में करीब तीन सौ से अधिक मरीज आते हैं, इनमें कइयों को सर्जरी की जरूरत होती है। हड्डी रोग के मरीजों के लिए करीब 22 लाख रुपये कीमत की सी-आर्म मशीन का उपयोग होता है। मशीन की खराबी से आर्थोपेडिक सर्जन भी परेशान हैं, क्योंकि हर माह उनकी सर्जरी की गणना का ग्राफ गिरता जा रहा है।
सूत्रों की माने तो बजट के अभाव में उपकरणों का मेन्टीनेंस करने वाली कम्पनियां ने उपकरण बनाने से हाथ खड़े कर दिये हैं। इसके चलते अस्पताल प्रशासन की तरफ से कार्यदायी संस्था को कई बार रिमाइंडर भेजा गया है, लेकिन टेक्नीशियन सिर्फ मौका मुवाअयन करके चले गए हैं। उन्होंने इस बात की सूचना अस्पताल प्रशासन को नहीं है कि आखिकार मशीन कब तक बनेगा या फिर मरम्मत के लायक है या नहीं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ऋषि कुमार सक्सेना ने बताया कि मशीन को ठीक करवाने के निर्देश दिये जा चुके हैं, कब तक मशीन ठीक होगी।