लखनऊ – राष्ट्रीय क्षयरोग अभियान मैं चूना लगा रहे जिला क्षय रोग अधिकारी के अलावा TV हेल्थ विजिटर की शिकायत मिली है और इस पर स्वास्थ्य विभाग में जांच भी शुरू करने का आदेश दे दिया है. लाखों रुपए के घोटाले में TV हेल्थ विजिटर की जगह बाबू का काम देख रहे हैं इस कर्मचारी के अलावा दो अन्य कर्मचारियों के भी जांच में नापने के आसार बने हैं. बताया जाता है मरीजों की बलगम जांच के के नाम पर किए गए लाखों रुपए के घोटाले में जिला क्षय रोग अधिकारी के संरक्षण में कई कर्मचारी काम कर रहे हैं.
बताया जाता है कि राजेंद्र नगर स्थित सेंटर में बलगम की जांच के नाम पर ह्यूमन कूरियर का शुल्क जो निर्धारित किया गया था. वह ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में एक ही बराबर था. बताया जाता है TV हेल्थ विजिटर का काम ना देकर मनोज जिला क्षय रोग अधिकारी संरक्षण मैं बलगम शुल्क घोटाले काम में लगा हुआ था. अगर विभागीय सूत्रों यकीन करें तो वहीं पर तैनात दो अन्य कर्मचारी भी उनकी मदद में लगे हुए हैं. विभाग में चर्चा है कि अगर जांच में पारदर्शिता बढ़ती गई तो यह घोटाला एक बड़ा कांड का पर्दाफाश करेगा.
वर्तमान में बलगम की जांच के लिए TV हास्पिटल ठाकुरगंज के अलावा सिविल अस्पताल में भी जांच की जाने लगी थी इसके कारण मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई थी जिनके संदिग्ध होने पर बलगम की जांच कराने के निर्देश डॉक्टर दे देते थे और बेचारा मरीज डर के मारे जल्दी जांच कराने के लिए खुद ही अपना बलगम का नमूना लेकर के जांच केंद्र पहुंच जाता था और उसके नाम पर खर्च किए जाने वाले शुल्क की फर्जी रसीद बनाकर घोटाला चल रहा था.
शहरी क्षेत्र में ज्यादातर मरीज खुद नमूना लेकर बलगम की जांच कराने पहुंचे थे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से कर्मचारियों पर दबाव बनाकर बलगम की जांच का नमूना राजेंद्र नगर भेजा जाता था.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.