बहन के लिए साले ने जीजा को दान दिया लिवर

0
884

लखनऊ। बहन की रक्षा का वादा करने वाले भाई ने आज अपने जीजा की की जिंदगी की टूटती डोर को नयर जिंदगी दे दी। भाई ने जीजा को लिवर लोब दान करके बहन का सुहाग बचा लिया। डाक्टरों ने जब उसकी बहन को लिवर सिरोसिस के बाद प्रत्यारोपण ही अंतिम उपाय बताया था आैर प्रत्यारोपण कराने की सलाह दी, तो पूरा परिवार सदमें आ गया था। उसकी बहन तो बेहाल हो गयी थी। तबियत बिगडने के अलावा उनके पति का ब्लड ग्रुप भी काफी दुर्लभ ग्रुप में आता था।

Advertisement

यही नही लिवर प्रत्यारोपण के लिए जब पत्नी ,बहन व अन्य करीबी रिश्तेदार की जांच की गयी, तो कोई भी मानक को पूरा नहीं कर सका था। इसके बाद साले ने अपना लिवर की जांच करायी तो उसका लिवर दान के लिए उपयुक्त पाया गया। जीजा की जिंदगी बचाने के लिए साला तुरंत ही अपना लिवर देने को तैयार हो गया। डाक्टरों ने उसके लिवर से 35 प्रतिशत लिवर लोब निकाला है। डाक्टरों ने अनुसार लिवर दान कर्ता का लिवर कुछ महीने बाद वापस अपने आकार में आ जाता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू : दूसरा लाइव डोनर लिवर प्रत्यारोपण सफल
Next articleअगले महीने शुरु होगी पैथालॉजी लोहिया संस्थान के रेफरल सेंटर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here