लखनऊ । बाजार खाला के भदेंवा निवासी युवक की डेंगू की मौत के बाद अभी तक स्वास्थ्य महकमा जागा नहीं है। एंटी लार्वा की कार्रवाई कागजों पर सरकारी विभागों तक जारी है, लेकिन फिर सात महीने में डेंगू के 35 मरीज मिल चुके है। यही नही एक्यूट इंफेलाइटिस सिड्रोंम के तो अब तक 104 मरीज मिल चुके है। चिक नगुनिया 39 लोग पीड़ित हो चुके है। विशेषज्ञों का मानना है कि बरसात शुरु होने के बाद तो मच्छरजनित बीमारियों के मरीज आैर बढेंगे।
बरसात शुरू होने के साथ ही बाजार खाला क्षेत्र में एक मरीज की डेंगू से मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है, लेकिन जांच रिपोर्ट न होने के कारण स्वास्थ्य विभाग मौन साधे हुए है। केजीएमयू के डाक्टरों का कहना है कि मृतक मरीज में डेंगू के लक्षण मिले थे। अगर देखा जाए तो राजधानी में लगातार मच्छरजनित बीमारी बढ़ रही है। मलेरिया, चिकनगुनिया, एईएस के अलावा जेई के मरीज में राजधानी में लगातार मिल रहे है। आकंड़ों के अनुसार पिछले छह महीने में 35 डेंगू मरीजों में पाजिटिव पाया गया है।
इसके अलावा एक्यूट इंसेफ लाइटिस सिड्रोंम के लगभग 104 मरीज पीडि़त हो चुके है। चिकुन गुनिया के 35 मरीज भी मिल चुके है। यही नही जेई के मरीज मिल चुके है। विशेषज्ञ डाक्टरों का कहता है कि डेंगू के 35 से ज्यादा मरीज मिल चुके है। यह वह मरीज है जिनकी सरकारी स्तर जांच में डेंगू के परीज पाजिटव पाया गया है। निजी क्षेत्र में लगातार डेंगू के मरीज मिल चुके है। विशेषज्ञों का मानना है कि संवेदनशील क्षेत्रों को चयन करने के बाद वहंा पर विशेष कैम्प लगाकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
परन्तु अभी स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक अभी सरकारी कार्यालय के भी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.