आयुष्मान भारत में इलाज की दरें इससे कम होंगी

0
619

डेस्क। केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में 1354 पैकेज शामिल किए हैं ,जिनके तहत विभिन्न रोगों के इलाज की दरें सीजीएचएस की दरों से 15-20 प्रतिशत कम होंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर्थेापेडिक, कार्डियोलोजी , कैंसर , न्यूरो सर्जरी सहित 20 प्रकार के रोगों के इलाज की दरों को पैकेज में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत दस करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए तक का कवर दिया जाना है।

Advertisement

आयुष्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदु भूषण के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आैर सीजीएचएस की दरों के अध्ययन के बाद पैकेज की दरों को अंतिम रूप दिया गया। ये दरें सीजीएचएच की दरों से आैसतन 15-20 प्रतिशत कम हैं। 205 पृष्ठों का मसौदा ” मॉडल टेंडर “” दस्तावेज राज्यों के साथ साझा किया गया है। सरकार की योजना इस स्कीम के तहत निजी अस्पतालों को प्रोत्साहित करने की है ताकि अच्छे अस्पताल इससे जुड़ सकें।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसरकारी प्रयोगशालाओं मे निजी एजेंसी से जांच बंद हो
Next articleनिपाह वायरस से अब तक 12 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here