कैंसर के प्रति रैली निकाल कर किया जागरूक

0
739

लखनऊ। विश्व कैंसर दिवस पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जागरूकता रैली निकाली। इस जागरूकता रैली को सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. शालीन कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में सभी को कै ंसर के प्रति जागरूक रहने की अपील की गयी। आईएमए से केजीएमयू की ओपीडी तक निकाली गई इस जागरूकता रैली में सैंकड़ों की संख्या में आईएमए के अधिकारी समेत केजीएमयू के तमाम डाक्टरों एवं कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Advertisement

सभी ने आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिष्ठाता स्टूडेंट्स वेलफेयर, केजीएमयू डॉ. जीपी सिंह ने कहा कि कैंसर बीमारी लाइलाज नहीं है। परन्तु समय पर लक्षणों के आधार पर विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श के बाद ही दवा लेनी चाहिए। रेडियोथेरेपी विभाग के डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि कैंसर के इलाज के लिए अन्य नयी दवाए बाजार में आ गयी है। जरूरत है समय पर इसकी पहचान करने की आैर सही इलाज कराने की। इसके लिए परामर्श के आधार पर जांच कराना आवश्यक है। पेडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रो. जेडी रावत के अन्य वरिष्ठ डाक्टर भी मौजूद रहे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleविशेषज्ञों ने कहा अपडेट रहने से होता है बेहतर इलाज
Next articleपीजीआई रेजीडेंट : भत्ते के लिए भूख हड़ताल शुरू, आगे होगी हड़ताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here