NEWS- नवगठित, प्रांतीय अवध एसोसिएशन ऑफ प्रोस्थेटिस्ट एंड ऑर्थोटिस्ट की प्रथम बैठक केजीएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल मेडिसिन एवं रिहैबिलिटेशन विभाग लिम्ब सेंटर में सम्पन्न हुई, जिसमे लखनऊ समेत अन्य जनपदों के प्रोस्थेटिस्ट एवं ऑर्थोटिस्ट विशेसज्ञ लोगों ने भाग लिया, जिसमे सर्वसमत्ती से निम्न पदाधिकारी चुने गये. संरक्षक/संयोजक, अरविंद कुमार निगम , प्रांतीय, अध्यक्ष, सत्यवान मिश्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष, बीरेन्द्र प्रसाद, प्रांतीय महामंत्री श्रीमती शगुन सिंह ,प्रांतीय कोसाध्यक्ष, श्रीमती स्वेता यादव। ये संगठन राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद से संबंधित मान्यता प्राप्त संगठन है, इसका प्रमुख उद्देश्य, प्रदेश में प्रोस्थेटिस्ट एवं ऑर्थोटिस्ट विशेसज्ञ , कृत्रिम अंग , सहायक उपकरण प्रोफेशनलस जे द्वारा दिव्यांगजनो के हितों में कृत्रिम अंगों में शोध करना, मानक के अनरूप पाठ्यक्रम का संचालन करवाना, नए प्रोफेशनलस को उनकी योग्यताओं के अनरूप रोजगार उपलब्ध करवाना, दिव्यांगजनो हेतु, निःशुल्क कैम्प का आयोजन करवाना, उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के निर्माण हेतु संसाधन उपलब्ध करवाना, संबंधित विषय मे संगोष्टि का आयोजन करवाना, शोध पेपर प्रस्तुत करवाना, नए पदों का सृजन, योग्यता के अनरूप वेतनमान उपलब्ध करवाना जैसे उद्देश्य हैं।