न्यूज। नेपाल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को देश में एवियन फ्लू से पहली मौत होने की पुष्टि की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता महेन्द्र श्रेष्ठ ने बताया कि काठमांडू से पूर्व में 75 किलोमीटर दूर स्थित कावरे जिले में एच5एन1 इंफ्लुएंजा के कारण 21 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जांच में डाक्टरों ने इंफ्लुएंजा होने का संदेह प्रकट किया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही एक व्यक्ति की 29 मार्च को मौत हो गई।
नेपाल में डॉक्टरों द्वारा काफी कोशिश के बाद भी उसके इन्फ्लुएंजा वायरस के प्रकार की पुष्टि करने में विफल रहे थे। इसके बाद उसके नमूनों को जापान की एक प्रयोगशाला में भेजा गया था। ताकि वायरस के प्रकार की जानकारी मिल सके। श्रेष्ठ ने बताया कि, ”जापानी प्रयोगशाला की जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि व्यक्ति इन्फ्लुएंजा ए (एच5एन1) से संक्रमित था।”” इसके बाद बचाव के अलावा जागरूकता अभियान भी चलाया गया है। फिर मरीज के केस की एक बार पूरी तरह से पड़ताल की जा रही हंै।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.