आैर सर्जरी से ठीक कर दी आवाज

0
745

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों ने सर्जरी करके गले के वोकल कार्ड से ट¬ूमर निकाल दिया। इस ट्यूमर के कारण आवाज बदल गई थी। इससे मरीज की आवाज फ टी और मोटी निकलने लगी थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने पहली बार जटिल सर्जरी करके मरीज उसकी आवाज को ठीक कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद अब मरीज की हालत में सुधार हो जाएगा।

Advertisement

चिनहट निवासी छात्र फैजल अहमद (24) को लगभग एक वर्ष से बोलने में दिक्कत थी। उसकी आवाज लगातार फटने के साथ ही भारी भी होती जा रही थी। दूसरे लोग उसकी बात को समझ नहीं पाते थे। करीब तीन दिन पहले मरीज ईएनटी की ओपीडी में आया था। डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करके गले में ट¬ूमर होने की बात कहकर ऑपरेशन की बात कही। जिसके बाद मरीज को भर्ती करके जांचें कराई कराई। शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल के ईएनटी विभाग के डॉक्टरों ने उसका दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर मरीज को नई आवाज दी है।

ट्यूमर निकालने के बाद बॉयोप्सी जांच के लिए भेज दिया गया है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि इस तरह समस्या उन लोगों को ज्यादा होने की आशंका होती है जो कि लगातार बोलते हैं। यह समस्या गायक ों को ज्यादा होने की आशंका होती है। उन्होंने बताया कि

ईएनटी विभाग के डॉ. हिमांशु प्रताप सिंह, डॉ. प्रांजल गौतम, डॉ. एसपी कौशल, डॉ. पियूष समेत अन्य स्टॉफ शामिल रहा। उनका मानना है कि अगर यह सर्जरी निजी अस्पताल में एक लाख रुपये तक का खर्च आता है। अस्पताल में मरीज की सर्जरी निशुल्क की गयी है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article8 घंटे पहले जन्मे शिशु के नाक की जटिल सर्जरी कर निकाला ट्यूमर
Next articleक्या यहां एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगते है मरीजों को !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here