आैर जब केजीएमयू के इस डाक्टर को सड़क पर लाठी थाम कर उतरना पड़ा

1
1988

लखनऊ । हाथों में सर्जिकल उपकरण थाम कर सैकड़ों एक्सीडेंटल व अन्य मरीजों की सर्जरी करके जीवनदान करने वाले किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जार्जियन व एक वरिष्ठ सर्जन ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाने के लिए यातायात व्यवस्था को सम्हालने के लिए बुधवार को लाठी थाम ली आैर लगभग एक घंटे तक जाम में फंसे लोगों को निकलाने में मदद करते रहे। इस दौरान आगे निकलने की होड़ में लोगों को हाथ जोड़ कर रोका तो कहीं यातायात पुलिस की तरह निर्देश भी दे दिये। यह वरिष्ठ सर्जन आैर कोई नहीं किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख डा.संदीप तिवारी थे।

Advertisement

जोकि महानगर से इंदिरा नगर को जोड़ने वाले कु करैल नाले पर रहीम नगर पुल पर शाम छह बजे करीब डेढ़ घंटे से लगे लम्बे जाम को खत्म कराने के लिए गाड़ी किनारे लगा खुद यातायात पुलिस भूमिका में आ गये। इन देख कर कुछ युवा भी इनकी मदद को आगे आ गये आैर जाम खुलवाने में मदद की। रहीम नगर पुल पर लम्बे जाम को खुलवाने में जुटे डा. संदीप तिवारी को कुछ लोगों ने पहचान भी लिया आैर इनकी सामाजिक सेवा की तारीफ की।

वही जाम में फंसे एक नागरिक ने किनारे होकर डा. संदीप तिवारी की कुछ मूवमेंट को मोबाइल से कैप्चर भी किया। हालांकि डा. संदीप तिवारी बताते है कि वह इस पुल से होकर घर जाते है आैर आज कल यहां पर अक्सर तगड़ा जाम लग जाता है आैर उसे खुलवाने के लिए कोई नहीं होता। ऐसे में आज जाम में फंसने पर खुद को वह रोक नहीं पाये आैर लोगों की मदद के लिए उतर पड़े।

Previous articleप्रसूता के साथ नहीं थम रहा यह
Next article….तो मै खिलाड़ी होती

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here