लखनऊ । हाथों में सर्जिकल उपकरण थाम कर सैकड़ों एक्सीडेंटल व अन्य मरीजों की सर्जरी करके जीवनदान करने वाले किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जार्जियन व एक वरिष्ठ सर्जन ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाने के लिए यातायात व्यवस्था को सम्हालने के लिए बुधवार को लाठी थाम ली आैर लगभग एक घंटे तक जाम में फंसे लोगों को निकलाने में मदद करते रहे। इस दौरान आगे निकलने की होड़ में लोगों को हाथ जोड़ कर रोका तो कहीं यातायात पुलिस की तरह निर्देश भी दे दिये। यह वरिष्ठ सर्जन आैर कोई नहीं किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख डा.संदीप तिवारी थे।
जोकि महानगर से इंदिरा नगर को जोड़ने वाले कु करैल नाले पर रहीम नगर पुल पर शाम छह बजे करीब डेढ़ घंटे से लगे लम्बे जाम को खत्म कराने के लिए गाड़ी किनारे लगा खुद यातायात पुलिस भूमिका में आ गये। इन देख कर कुछ युवा भी इनकी मदद को आगे आ गये आैर जाम खुलवाने में मदद की। रहीम नगर पुल पर लम्बे जाम को खुलवाने में जुटे डा. संदीप तिवारी को कुछ लोगों ने पहचान भी लिया आैर इनकी सामाजिक सेवा की तारीफ की।
वही जाम में फंसे एक नागरिक ने किनारे होकर डा. संदीप तिवारी की कुछ मूवमेंट को मोबाइल से कैप्चर भी किया। हालांकि डा. संदीप तिवारी बताते है कि वह इस पुल से होकर घर जाते है आैर आज कल यहां पर अक्सर तगड़ा जाम लग जाता है आैर उसे खुलवाने के लिए कोई नहीं होता। ऐसे में आज जाम में फंसने पर खुद को वह रोक नहीं पाये आैर लोगों की मदद के लिए उतर पड़े।
Excellent efforts made by Prof Sandeep Tiwari. We should salute him.