लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मेहमान नवाजी के होटल से भोजन मंगवाने में भुगतान में लाखों का रुपये का तड़का लग गया है। तड़का इतना तगड़ा था कि बिलों के भुगतान पर केजीएमयू के वित्त विभाग ने रोक लगा दी है। इस गड़बड़ी के बाद केजीएमयू प्रशासन ने मेहमान नवाजी के लिए मानक तय करते हुए भोजन व्यय आैर मेहमानों की संख्या भी तय कर दी है।
केजीएमयू में जब लिवर प्रत्यारोपण नया आयाम तय कर रहा था। इसको मुकाम पर पहुंचाने के लिए विशेषज्ञ डाक्टर दूसरे चिकित्सा संस्थानों से यहां आये थे। काम के दौरान मेहमान और स्थानीय स्टाफ के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी। भोजन आता गया और धीरे-धीरे यह बिल का आंकड़ा करीब छह लाख का पहुंच गया। इसकी जानकारी मिलने पर केजीएमयू प्रशासन को हुई तो वह सन्नाटा में आ गया कि मेहमान नवाजी कैसे और किस स्तर की हो गयी। उसके ने खाने की आडिट करा ली। साथ ही भुगतान भी रोक दिया गया।
सूत्रों का कहना है कि जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि एक बार में 30 लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया गया तो दूसरी बार 50 लोगों के लिए। इसी तरह हर बार सं या में बड़ा अंतर पाया गया। इतना ही नहीं मूल्य भी अलग- अलग था। इसे देखते हुए केजीएमयू प्रशासन ने भुगतान पर रोक लगा दी। यही नहीं, विभिन्न विभागों को निर्देश दिया है कि बाहर से मेहमानों के आने पर खाने पर सीमित दायरे में खर्च किया जाए। इसी तरह यह भी निर्देश दिया गयाहै कि पहली बार यदि 20 लोगों का इंतजाम होता है तो दूसरी बार अचानक यह संख्या अधिक नहीं होनी चाहिए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.