लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को एटीएलएस का नोडल सेंटर घोषित कर दिया गया है। यह घोषणा रविवार को इंस्टिट्यूट आफ स्किल के प्रथम एटीएलएस इंस्ट्रकर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए की गयी। कार्यशाला में अमेरिकन कालेज ऑफ सर्जन के डा. किम जेम्स,यूएसए ट्रामा प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डा. केटी स्टांग, रीजनल अमेरिकन कालेज आफ सर्जन एलेकजेंड्रा के अलावा जय प्रकाश पाडिचेरी तथा डा. बाल चंद्र अडकोली मौजूद थी।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि किम जेम्स ने स्किल सेंटर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंस्टीट¬ूट आफ स्कि ल केजीएमयू के साथ साथ भारत में विभिन्न स्थानों पर ट्रामा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है। डा. विनोद जैन ने कहा कि केजीएमयू को इंस्टीट¬ूट आफ स्कि ल का नोडल सेंटर बनाना गर्व की बात है। विश्वविद्यालय में वर्ष 2012 से ही एटीएलएस स्थापित करने के लिए प्रयासरत था, जबकि इसकी स्थापना वर्ष 2016 में की जा सकी। इस कार्यक्रम में तहत वर्तमान में डाक्टरों के लिए 12 प्रोवाइडर कोर्स, एवं नर्सेस संवर्ग के लिए दो प्रोवाइडर कोर्स वर्तमान में संचालित किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि यह कोर्स की सफलता का श्रेय कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट को जाता है। वर्तमान में इस कार्यशाला में संकाय सदस्य डा. संदीप तिवारी ने कहा कि एटीएलएस का प्रशिक्षण सभी डाक्टरों को लेना चाहिए। यही नहीं आम व्यक्ति को भी इसकी जानकारी के लिए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। कार्यशाला में डा. समीर मिश्रा, डा. हेमलता, डा. दिव्य नारायण तथा डा. क्षितिज श्रीवास्तव प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.