लखनऊ। ब्लाक काकोरी के हेल्थ ऐंड वेलनेस सेन्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ मोहनलालगंज क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा हम प्रदेश को स्वस्थ प्रदेश तभी बना सकते हैं जब सूबे के सभी लोग स्वस्थ रहें और यह तभी संभव है जब सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो। इसी उद्देश्य के साथ सभी ग्रामीण व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले शुरू किये गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वास्थय सुविधा की पहली इकाई हैं। हमारा यह प्रयास है कि लोगों को उनके घरों के समीप स्वास्थय सुविधाएं मिलें। इन मेलों के माध्यम से लोगों को रोगों के प्रति जागरूक किया जायेगा साथ ही उनका उपचार भी किया जायेगा।
इस अवसर पर काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमा शंकर लाल ने कहा इन मेलों में गर्भवती महिलाओं की जाँच, परामर्श एवं सेवाएँ, नवजात शिशुओं एवं वच्चों के स्वास्थ्य की जाँच, परामर्श एवं सेवाएँ, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी एवं गोल्डन कार्ड का वितरण किया जायेगा । साथ ही संचारी व गैर संचारी रोगों जैसे कैंसर, ह्रदय रोग के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जायेगा और उनकी स्क्रीनिंग भी की जाएगी प्र् मेले में परिवार नियोजन, डायरिया प्रबंधन, निमोनिया से बचाव ,पूर्ण टीकाकरण के सम्बन्ध में परामर्श व सेवा दी जाएगी। लोगों को तम्बाकू के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा। आवश्यकतानुसार लोगों को उच्च स्वास्थय इकाइयों पर संदर्भित भी किया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मेलों में रोगियों का फ़ॉलो अप भी किया जाएगा।
स्वास्थ्य मेले के समापन पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशिभूषण ने बताया- आज मेले में गर्भवती महिलाओं,स्किन डिजीज, लिवर सम्बंधी बीमारियों, डायबिटीज़,श्वसन सम्बंधी बीमारियों, बुखार, जुकाम से ग्रस्त लगभग 332 मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें दवाएं दी गयीं । कुल 24 लोगों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर स्वास्थय शिक्षा अधिकारी शशिभूषण, ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार मौर्य, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के स्टाफ व् ग्रामीण,आशा एवं आशा सन्गिनी उपस्थित थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.