लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर्मचारी परिषद का कार्यकाल मई 2024 में समाप्त हो चुका है। इसके बाद भी अभी तक नए चुनाव नहीं कराये जा रहे हैं। चुनाव कराने में टाल मटोल पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने कुलपति को पत्र लिखकर जल्दी ही चुनाव कराने की मांग की है।
कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गंगवार का कहना है कि नियमानुसार कर्मचारी परिषद का कार्यकाल दो वर्ष का होता है। नियमानुसार देखा जाए तो मार्च में कार्यकाल समाप्त हो चुका है।
इसके बाद नये चुनाव 30 अप्रैल तक करा लेना चाहिए थे, लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हो पाया है या जानबूझ कर नहीं कराये जा रहे है।
यह कर्मचारियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कुलपति से अनुरोध किया है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्दी चुनाव कराने के निर्देश दिए जाये, ताकि संस्थान में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक परंपरा बनी रहे।












