kgmu कर्मचारी परिषद के समय पर नहीं हुए चुनाव, जल्दी कराने की मांग

0
205

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर्मचारी परिषद का कार्यकाल मई 2024 में समाप्त हो चुका है। इसके बाद भी अभी तक नए चुनाव नहीं कराये जा रहे हैं। चुनाव कराने में टाल मटोल पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने कुलपति को पत्र लिखकर जल्दी ही चुनाव कराने की मांग की है।

Advertisement

कर्मचारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गंगवार का कहना है कि नियमानुसार कर्मचारी परिषद का कार्यकाल दो वर्ष का होता है। नियमानुसार देखा जाए तो मार्च में कार्यकाल समाप्त हो चुका है।
इसके बाद नये चुनाव 30 अप्रैल तक करा लेना चाहिए थे, लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हो पाया है या जानबूझ कर नहीं कराये जा रहे है।

यह कर्मचारियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कुलपति से अनुरोध किया है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्दी चुनाव कराने के निर्देश दिए जाये, ताकि संस्थान में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक परंपरा बनी रहे।

Previous articleपर्व और त्यौहार आयोजन नहीं , प्राचीन विरासत के प्रतीक : योगी आदित्यनाथ
Next articleकेंद्र ने 8वें वेतन आयोग की शर्तों को दी मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here