अपने कोरोना वारियर्स को मोमबत्ती जला कर याद किया NHM संविदा कर्मचारियों ने

0
1154

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने प्रदेश के समस्त जनपदों में एनएचएम कर्मचारियों ने देर शाम को अस्पतालों और अपनी तैनाती के स्थानों पर मोमबत्ती, दिया जलाकर कोरोना संक्रमण काल काम करते हुए मौत की आगोश में चले गए अपने कोरोना वारियर्स साथियों को याद किया गया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की दमन कारी नीति के विरुद्ध अपनी आवाज को और पीड़ित के परिवार को न्याय दिलाने के लिए संकल्प लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह के आवाहन पर आज प्रदेश के समस्त एनएचएम संविदा कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण काल में शहीद हुए कर्मचारियों के नाम एक दिया व मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी और याद किया। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण काल में शहीदों के परिवार की मांग और संविदा कर्मचारियों के लिए आंदोलन चला रखा है। साथ ही प्रदेश के समस्त एनएचएम संविदाकर्मियों द्वारा दो जून को अपने तैनाती स्थल और जिला मुख्यालय पर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम लिखित रूप में शासन प्रशासन को दे रखा है।

Previous articleसांसद आजम खान की हालत क्रिटिकल ,किंतु स्थिर
Next articleलॉकडाउन : लखनऊ सहित इन शहरों में फिलहाल कोई छूट नहीं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here