एपेक्स ट्रामा सेंटर आज से शुरू

0
1091

लखनऊ । संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के तहत शुरु होने जा रहा एपेक्स ट्रामा सेंटर का चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन , मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. रजनीश दुबे लोकापर्ण करेंगे। वृदांवन कालोनी स्थित ट्रामा सेंटर में लावारिस मरीजों का इलाज पीजीआई प्रशासन की निशुल्क इलाज करने का दावा कर रहा है। इस तरह के मरीजों का खर्चा पीजीआई प्रशासन उठाएगा।

Advertisement

कल से शुरू हो रहे एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को इमर्जेंसी ओटी और न्यूरो ओटी तैयार कर ली गई है। यहां के प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक नई तकनीकी की मदद से गंभीर मरीजों की सर्जरी की जाएगी। यहां पर भर्ती कराने के लिए मरीजों के रजिस्ट्रेशन की फीस 250 रुपये होगी। ट्रॉमा सेंटर की शुरुआत 60 बेड के साथ की जाएगी। यहां पर ट्रॉमा सेंटर में 16 बेड कैजुयल्टी और 6बेड आईसीयू में लगाएं गए हैं, बाकी 38 बेड जनरल वॉर्ड और चार प्राइवेट वॉर्ड में लगाए गए हैं। पीजीआई के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में प्रभारी प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. सुशील गुप्ता, प्रो.एसके अग्रवाल , प्रो. अंकुर भटनागर, प्रशासनिक अधिकारी भरत सिंह अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए कई स्तर पर लगे रहे। टीम के सदस्यों ने कहा कि कई स्तर पर रुकावट आ रही थी जिसे निदेशक ने दूर करने में मदद किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleहेल्दी डाइट से इस गंभीर बीमारी का खतरा कम
Next articleहोम्योपैथी को वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में बढावा देने की मांग की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here