लखनऊ । मरीजों और उनके तीमारदारों की सुविधा हेतु संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक स्थित आपरेशन थियेटर में ओ०टी०फार्मेसी शुरुआत की गयी। संस्थान के निदेशक प्रो.(डा.) सी.एम. सिंह द्वारा फार्मेसी का उद्घाटन किया गया।
इस फार्मेसी की शुरुआत से ऑपरेशन के लिए जाने वाले मरीजों के तीमरदरों को अब लाइन में नहीं लगना होगा। मरीज के ऑपरेशन में लगने वाला सामान वहीं ओ०टी० में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
पूर्व में उन्हें दूसरी बिल्डिंग में स्थित फार्मेसी में जाना पड़ता था।
ओ०टी०फार्मेसी की शुरुआत से अब संस्थान में कुल 12फार्मेसी संचालित होगई हैं। हॉस्पिटल ब्लॉक में 03, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 03, ऑनकोलॉजी भवन में 01,न्यू रजिस्ट्रेशन हाल में 01 और शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मात्र एवम शिशु रेफरल चिकित्सालय में 03 फार्मेसी संचालित है।
फार्मेसी उद्घाटन के दौरान संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो .एके सिंह,
, चिकित्सा अधीक्षक, प्रो. विक्रम सिंह, एचआरएफ,अध्यक्ष,प्रो. ममता हरजाई,प्रो. स्मिता चौहान,प्रो. विनीत कुमार,प्रो. पी के. दास,एवम अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।