PGI छोड़ एक और न्यूरो सर्जन ने ज्वाइन किया कारपोरेट अस्पताल

0
221

पीजीआई के एक और डॉक्टर ने छोड़ा संस्थान

Advertisement

लखनऊ। संजय गांधी पी जी आई के न्यूरो सर्जरी विभाग के एक और डॉक्टर ने संस्थान छोड़ दिया है। डॉक्टर ने शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में ज्वाइन कर लिया है। एक वर्ष के भीतर संस्थान छोड़ने वाले यह दूसरे डॉक्टर हैं। करीब पांच साल के भीतर संस्थान के दर्जन भर डॉक्टरों ने पीजीआई छोड़कर निजी अस्पतालों का रुख किया है। कई डॉक्टर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर निजी अस्ताल में सेवाएं दे रहे हैं। पीजीआई में काम का दबाव ज्यादा, पैसा कम होने से डॉक्टर संस्थान छोड़ रहे हैं। संस्थान से लगातार अनुभवी डॉक्टरों के जाने से मरीजों के इलाज की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है।

पीजीआई के न्यूरो सर्जन डॉ. कमलेश भैसोड़ा ने करीत तीन माह पहले संस्थान प्रशासन को नौकरी छोड़ने का नोटिस दिया था। संस्थान प्रशासन की मंजूरी के बाद डॉ. कमलेश ने पीजीआई छोड़कर निजी अस्पताल में ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने निजी अस्पताल में ज्वाइन करने की बात स्वीकार की। केजीएमयू और लोहिया संस्थान के भी लगातार डॉक्टर छोड़कर निजी अस्पतालों में जाकर सेवाएं दे रहे हैं।

Previous articleUP में इस आयु वर्ग के 37.1 % बच्चों में हाई ट्राईग्लिसराइड या शरीर में फैट हाई लेबल
Next articlePGI : वॉकथॉन कर ब्रेस्ट कैंसर के प्रति किया जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here