एनेक्सी भवन के पास सड़क किनारे मिला शव

0
934

लखनऊ। हजरतगंज में स्थित एनेक्सी भवन के पास एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शव देख एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसकी जांच की जा रही है।

हुसैनगंज के नई बस्ती निवासी लियाकत अली शनिवार सुबह एनेक्सी की तरफ जा रहे थे। तभी उन्होंने एक 35 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे पड़ा देखा। युवक के मुंह से खून निकल रहा था। साथ ही उसके शरीर में चोट के निशान थे। यह देख लियाकत ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक लाइनदार शर्ट, स्वेटर और पैन्ट पहने हुए था। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

Advertisement
Previous articleछेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
Next articleमतदाता पर्चियॉं मतदान के 05 दिन पूर्व तक मतदाता को प्राप्त कराना है – जिलाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here