लखनऊ। कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के दूसरे दिन स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन कोविन एप में तकनीकी गड़बड़ी तथा मैसेज देने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के नाम दोबारा आ जाने पर वैक्सीनेशन में दिक्कत आ गयी। फिर भी सेटरों से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को फोन करके बुलाया गया। शाम तक स्वास्थ्य अधिकारी सेंटरों पर आंकड़ों की जानकारी लेकर वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताअों को जागरूक करते रहे।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में वैक्सीनेशन के लिए 15 बूथ बनाये गये थे। इनमें सुबह से वैक्सीनेशन के लिए लोगों का आना शुरु हो गया था। यहां पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के लिए केजीएमयू कुलपति ले. ज. डा. विपिन पुरी ने खुद वैक्सीन लगवायी। इसके बाद अन्य डाक्टरों, पैरामेडिकल व अन्य लोगों को वैक्सीनेशन कराया। केजीएमयू में 1875 लगने थे आैर 1051 वैक्सीनेशन किया गया।
पीजीआई में बनाये गये 18 बूथों पर सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी, लाइब्रोरी, स्टाफ नर्स तकनीशियन, सफाई कर्मी के अलावा डाक्टरों ने भी वैक्सीनेशन कराया। यहां पर डाक्टरों में शशी श्रीवास्तव, डा. आलोक नाथ, डा. एस के अग्रवाल, डा. अंजू रानी, डा. राहुल तथा डा. अरुण ने वैक्सीनेशन कराया। यहां पर शाम तक वैक्सीनेशन अभियान में आज 750 में 544 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।
बलरामपुर अस्पताल में भी बनाये गये बूथों पर डाक्टरों , पैरामेडिकल तथा अन्य लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। यहां पर निदेशक डा. राजीव लोचन ने लोगों से अपील की। अस्पताल में 375 की अपेक्षा 237 ही गया जा सके। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी सुबह से निदेशक डा. एके सिंह की अपील पर डाक्टर, स्टाफ नर्स , स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने वैक्सीनेशन कराया। यहां पर 625 के लक्ष्य के करीब पहुंचते हुए कुल 606 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। इसी प्रकार लोक बंधु में 41 लोगों को ही वैक्सीनेशन किया जा सका, जब कि डफरिन अस्पताल में 250 लक्ष्य रखा गया था,यहां पर डाक्टर्स, स्टाफ नर्स सहित अन्य लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इनमें 116 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। इंदिरा नगर बाल महिला चिकित्सालय पर सुबह से आस-पास के स्वास्थ्य केन्द्रों से वैक्सीनेशन कराने के लिए डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों को बुलाया जा रहा था। अस्पताल में महेश कुमार ने बताया कि 250 वैक्सीनेशन का लक्ष्य था, जिसमें कुल 132 लोगों को ही वैक्सीनेशन क राया जा सका। इसी प्रकार विवेकानंद पालीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में वैक्सीनेशन के दूसरे दिन तीन बूथों में सुबह स्वास्थकार्यकर्ता वैक्सीनेशन के लिए पहुंच चुके थे। शाम पांच बजे तक कुल 322 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा सका।











