अलग-अलग थानाक्षेत्र से 6 अवैध असलहा तस्कर गिरफ्तार

0
875

लखनऊ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से असलहों के दो गिरोहों के शातिर अपराधियों पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। पकड़े गये अपराधी असलहों को कम दामों में खरीदकर ग्राहकों को अवैध तरीके से मुंगेरी पिस्टल को 55 हजार में बेचते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वजीरगंज पुलिस को 5000 का इनाम देने की घोषणा की।

Advertisement

पहली गिरफ्तारी वजीरगंज थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात हरदोई जिले के रहने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गये अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग असलहों को चोरी छिपे अपराधियों को बेचा करते थे और असलहों की खरीद बिचौलियों के माध्यम से करते थे। खास बात यह है कि ये सौदे उन्हीं लोगों से करते थे जो इन अपराधियों को नहीं जानते थे। इनके पास से 12 बोर की दो देसी बन्दूक, दो देशी तमंचा, एक पिस्टल 38 बोर की जो 1935 की बनी के साथ एक अद्धी बरामद हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में कमलेश पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद निवासी बहादुरखेड़ा अतरौली हरदोई के विरूद्ध कमलेश अभी हाईकोर्ट से जमानत से रिहा हुआ है। हरदोई के अतरौली थाना से 2015 में डबल मर्डर केस में जेल जा चुका है। यह लोग मजारिया ग्रुप से तालुक रखते हैं। अजय कुमार पुत्र हरपाल निवासी लौंगापुर थाना अतरौली हरदोई, बृज कुमार पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद निवासी फत्तेपुर थाना अतरौली हरदोई के रहने वाले है।

दूसरी गिरफ्तारी बंथरा थानाक्षेत्र में शाम के समय वाहन चेकिंग के दौरान 32 बोर दो कारतूस के साथ पकड़े गये 10वीं पास अंकित गुप्ता पुत्र नन्द किशोर गुप्ता निवासी बंथरा बाजार, अन्नू यादव उर्फ तनु पुत्र गेंदलाल यादव निवासी सिकन्दरपुर बंथरा, अभय यादव उर्फ पंडित पुत्र स्वर्गीय अजय यादव निवासी बंथरा डिपो लखनऊ के हैं। तीनों ने पूछताछ में बताया कि रायबरेली जिला के रहने वाले एक व्यक्ति से वे अवैध पिस्टले खरीदते हैं लेकिन उसका नाम और पता अभी तक नहीं जानते और दो माह पूर्व से इस अवैध कारोबार में शामिल हैं।

अवैध पिस्टल 30 हजार से 35 हजार में खरीदकर उच्च दामों पर जैसा ग्राहक मिला उसी हिसाब से बेचते थे। इन लोगों के पास से बरामद 5 देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। बंथरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous articleसरकारी अस्पतालों में बुखार के मरीज बढ़े
Next articleसुख और दुख मन की भावना होती है: स्वामी मुक्तिनाथानन्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here