लखनऊ। राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों में ऐशबाग नया संवेदनशील क्षेत्र बन रहा है। केजीएमयू की जांच रिपोर्ट में सोमवार को 11 नए मरीज संक्रमित पाए गए है, जिसमें सात मरीज ऐशबाग क्षेत्र के ही है। इनमें कोरोना संक्रमण से मरने वाले बलरामपुर के पूर्व निदेशक से मिलने वाले तीन नए संक्रमित सामने आए है। वहीं ऐशबाग के एक बुजुर्ग की बलरामपुर अस्पताल में मौत के बाद अब उनके सम्पर्क में आने वाल चार अन्य में कोरोना संक्रमण फैला है।
इसके अलावा आईटी के समीप इंद्रप्रस्थ एक्लेव निवासी एलयू की प्रोफेसर के पति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही मोहनलालगंज और ठाकुरगंज में एक -एक मरीज संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ अब शहर में कुल मरीजों की संख्या 462 हो गयी है, जब कि 133 मरीजों का इलाज जारी है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 279 संदिग्ध लोगों के सैम्पल लेकर केजीएमयू जांच के लिए भेज दिया गया है।
ऐशबाग में बलरामपुर के पूर्व निदेशक की कोरोना से मौत के बाद उनके परिवार व उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब तक छह लोगों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। इनमें बेटे, बहू और पोती में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को ऐशबाग की एलडीए कॉलोनी में रहने वाले तीन अन्य रिश्तेदारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बलरामपुर अस्पताल में बुजुर्ग की मरने के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जांच के लिए भेजे गये नमूनों में अब उनके चार परिजनों में कोरोना पाजिटिव आ गया है।
यह सब ऐशबाग हबीबनगर निवासी है। वहीं एलयू में इकॉनमिक्स की प्रोफेसर के पति मुंबई से आए थे। यह आशंका जताई जा रही है कि उनसे ही प्रोफेसर को भी संक्रमण हुआ है, लेकिन प्रोफेसर पहले बीमार हो गयी। वह पीजीआई में इलाज कराने गयी, तो कोरोना की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई उसके बाद पति का सैंपल लिया गया तो उनमें भी कोरोना संक्रमण निकला है। इसके अलावा गोमती नगर के विराजखंड निवासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।