AIIMS ने सुशांत मौत प्रकरण में खारिज की हत्या की आशंका

0
720

 

Advertisement

 

 

न्यूज। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए गठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में उनकी (सुशांत) हत्या की आशंका को एक सिरे से खारिज किया है।
एम्स के डॉक्टरों की टीम ने सुशांत का गला घोंटने अथवा जहर दिए जाने की आशंका को खारिज कर दिया है। डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें मृतक की देह और वसों पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले, जिससे किसी तरह के संघर्ष अथवा हाथापाई की पुष्टि की जा सके।
एम्स ने अपनी चिकित्सकीय-कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अपनी रिपोर्ट केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है।
इससे पहले मुंबई पुलिस ने मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम कराया था , जिसमें मौत की वजह फांसी लगाये जाने के कारण दम घुटना बताया गया था।
बताते चले कि 34 वर्षीय सुशांत गत 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट के कमरे में मृत पाये गये थे। उनके परिवार वालों ने सुशांत की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था और इसकी जांच की मांग की थी।

Previous articleSGPGI and KGMU से Virtu ICU को परामर्श देगें विशेषज्ञ
Next article478 में Corona infection , 674 डिस्चार्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here