एम्स में नर्स की मौत प्रकरण में पांच डाक्टर निलम्बित

0
795
Photo Source: http://abpnews.abplive.in/

नयी दिल्ली। नयी दिल्ली स्थित एम्स ने एक नर्स की इलाज के दौरान लापरवाही से मौत हो गयी थी। इस मामले में गंभीर रूख दिखाते हुए प्रशासन ने रविवार को पांच डाक्टरों को निलंबित कर दिया। आक्रोशित नर्सिंग यूनियन डाक्टरों पर कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी।

Advertisement

एम्स प्रशासन की ओर से जारी रिलीज के अनुसा विज्ञप्ति के स्त्री रोग विभाग की सीनियर डाक्टर दर्शना, डॉ अनुषा, कनिष्ठ डाक्टर, एनिस्थिसिया विभाग की वरिष्ठ डाक्टर एन निशा इनके साथ कनिष्ठ डाक्टर डॉ मनीष डे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का निर्देश दिया है।

फरवरी के प्रथम सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है –

बताते चले कि एम्स प्रशासन ने हंगामा होने पर इस घटना की जांच के लिए डाक्टर डी के शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया था, कमेटी को फरवरी के प्रथम सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उधर एम्स नर्सिंग यूनियन ने डॉक्टरों की लापरवाही के कारण अपनी सहकर्मी राजबीर कौर की इलाज के दौरान कथित तौर पर हुई मौत के विरोध में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रखी ्थी।

  • उनकी मांग पत्र में इलाज करने वाले चिकित्सकों की सेवा समाप्त करना भी शामिल था।
  • बताते चले कि राजबीर कौर गर्भवती थीं।
  • उन्हें प्रसव पीड़ा होने पर 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • इलाज के दौरान ही उसके शिशु की मौत हो गयी थी।
  • हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने तत्काल राजबीर को वेंटिलेटर यूनिटर शिफ्ट कर दिया था
  • लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी कल रात मौत हो गयी।
Previous articleमेयो में 196 महिलाओं को दिया नि:शुल्क परामर्श
Next articleदेश भर में चलेगा टीकाकरण अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here