नयी दिल्ली। नयी दिल्ली स्थित एम्स ने एक नर्स की इलाज के दौरान लापरवाही से मौत हो गयी थी। इस मामले में गंभीर रूख दिखाते हुए प्रशासन ने रविवार को पांच डाक्टरों को निलंबित कर दिया। आक्रोशित नर्सिंग यूनियन डाक्टरों पर कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी।
एम्स प्रशासन की ओर से जारी रिलीज के अनुसा विज्ञप्ति के स्त्री रोग विभाग की सीनियर डाक्टर दर्शना, डॉ अनुषा, कनिष्ठ डाक्टर, एनिस्थिसिया विभाग की वरिष्ठ डाक्टर एन निशा इनके साथ कनिष्ठ डाक्टर डॉ मनीष डे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का निर्देश दिया है।
फरवरी के प्रथम सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है –
बताते चले कि एम्स प्रशासन ने हंगामा होने पर इस घटना की जांच के लिए डाक्टर डी के शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया था, कमेटी को फरवरी के प्रथम सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उधर एम्स नर्सिंग यूनियन ने डॉक्टरों की लापरवाही के कारण अपनी सहकर्मी राजबीर कौर की इलाज के दौरान कथित तौर पर हुई मौत के विरोध में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रखी ्थी।
- उनकी मांग पत्र में इलाज करने वाले चिकित्सकों की सेवा समाप्त करना भी शामिल था।
- बताते चले कि राजबीर कौर गर्भवती थीं।
- उन्हें प्रसव पीड़ा होने पर 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- इलाज के दौरान ही उसके शिशु की मौत हो गयी थी।
- हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने तत्काल राजबीर को वेंटिलेटर यूनिटर शिफ्ट कर दिया था
- लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी कल रात मौत हो गयी।