एम्स में डांस, म्यूजिक में तनाव कम करने की मुहिम

0
804

न्यूज। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डांस, म्यूजिक से डाक्टरों व कर्मियों का तनाव कम करने की मुहिम शुरू कर दी गयी है। रविवार को बहुचर्चित टेलीविजन शो इंडिया गॉट टैलेंट की तर्ज पर आधारित’एम्स गॉट टैलेंट’-2019 नामक एक म्यूजिकल एवं डांस कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुराने जमाने की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने मुख्य अतिथि थी।

इसमें एम्स के अलग अलग विभागों के डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संगीत तथा नृत्य के क्षेा में अपने टैलेंट के जरिये सभागार में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुराने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। संगीत एवं कला के क्षेा से जुड़े हुए प्रतिष्ठित कलाकारों वाली चार सदस्यीय जूरी ने विजेताओं का चयन किया।

Advertisement

एम्स के डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के सदस्यों ने सोलो सांग और सोलो डांस समेत कुल पांच श्रेणियों में अपनी प्रस्तुति दी। एम्स के निदेशक डाक्टर रणदीप गुलेरिया और’एम्स गॉट टैलेंट’-2019 कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं ने अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। एम्स के कर्मचारियों और उनके परिजनों ने भी इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। एम्स प्रशासन का दावा है कि कि तनाव को कम करने तथा डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के अन्य सदस्यों के बीच बेहतर सामन्जस्य बनाए रखने के लिए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article3 महीने से लिफ्ट खराब, मरीज बेहाल
Next articleगोरखपुर में सीएम ने की कई स्वास्थ्य परियोजनाओं की शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here