लखनऊ। स्मृति उपवन में चल रहे 63वें ऑल इंडिया आब्सटेट्रिक्स एंड गाइनोकोलॉजी (एआईसीओजी 2020) के अंतिम दिन जमशेदपुर से आईं डॉ. वनिता सहाय ने बताया कि गर्भावस्था के पहले किसी महिला को अगर पीलिया (ज्वांडिस) की शिकायत है, तो प्रेग्नेंसी की प्लानिंग उसके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए प्रेग्नेंसी की प्लानिंग के पहले इसकी भी जांच अवश्य करा लें।
उन्होंने बताया कि कई बार गर्भधारण करने के बाद भी पीलिया हो जाता है, लेकिन यह उतना खतरनाक नहीं होता है, जितना गर्भ से पहले का पीलिया की शिकायत होने से होता है। डॉ. वनिता ने बताया कि अगर पहले से पीलिया है तो गर्भधारण के बाद गर्भपात, प्रीमैच्योर डिलीवरी, बच्चे की मौत होने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि गर्भधारण के बाद अगर बच्चे जुड़वा हैं, तो भी पीलिया होने की संभावना बढ़ जाती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.