हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाएं, अस्थमा एलर्जी दूर भगाएं: डिप्टी सीएम

0
88

डिप्टी सीएम ने केजीएमयू में 59वें आईसीएएआईकॉन का किया शुभाम्भ

Advertisement

लखनऊ। अस्थमा, एलर्जी व फेफड़ों से संबंधित बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकार काफी काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार ही जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। अस्थमा व एलर्जी समेत दूसरी सांस संबंधी बीमारियों को रोकने एवं इनसे बचने के लिए हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को केजीएमयू के शताब्दी हॉस्पिटल फेज-2 के आठवें तल पर स्थित प्रेक्षागृह में 59वें आईसीएएआईकॉन को संबोधित कर रहे थे। केजीएमयू के रेस्पीरेटरी मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि वायु प्रदूषण से बीमारियों का खतरा बढ़ता है। अस्थमा भी एक प्रकार की फेफड़े की एलर्जी है, जो कि गैर संचारी रोगों में सबसे ज्यादा होने वाली बीमारी में से एक है। पूरे विश्व में लगभग 30 करोड़ लोग इससे पीड़ित हैं। अस्थमा से प्रतिवर्ष पूरे विश्व में लगभग 4.5 लाख मरीजों की मृत्यु होती है। इनमें से ज्यादातर मृत्यु को रोका जा सकता है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अधिक से अधिक खाली स्थानों पर पौधे रोपे जाएं। धूल-गर्दा से बचें। सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें। ताकि गाड़ियों से निकलने वाले धुएं के प्रभाव को कम किया जा सके। इस तरह के आयोजन से लोगों में जागरुकता बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया की प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को नई तकनीक व दवाओं से रू-ब-रू किया जा रहा है। रेस्पीरेटरी मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि अस्थमा से पूरे भारतवर्ष में लगभग पांच प्रतिशत लोग पीड़ित हैं। अस्थमा पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा होता है। अस्थमा बच्चों में होने वाली सभी क्रॉनिक बीमारियों में सबसे प्रमुख कारण है। अस्थमा से पूरे विश्व में लगभग 14 प्रतिशत बच्चे ग्रसित होते हैं। कार्यक्रम में पद्मश्री एवं केजीएमयू की कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानंद, पद्मश्री प्रो० दिगंबर बेहरा, प्रो० राजकुमार, प्रो० सुरेश कूलवाल, प्रो० ए०बी० सिंह, प्रो० राजेंद्र प्रसाद, प्रो० सूर्यकांत, प्रो० वेद प्रकाश, प्रो० अचल गुलाटी, प्रो० वी०के० जैन एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Previous articleडीजी हेल्थ से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन, नर्सेस संघ के अधिवेशन के लिए किया आमंत्रित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here