करीना कपूर को बेहद हॉट लगती है यहअभिनेत्री

0
993

 

Advertisement

 

न्यूज। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्हें अनन्या पांडे बेहद हॉट लगती है।
अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ खाली पीली” को लेकर काफी सुर्खियों में है। वह इशान खट्टर के साथ इस फिल्म में नजर आएगी। हाल ही इसका एक सॉन्ग ‘बियोनसे शरमा जाएगा” रिलीज हुआ है। जो करीना कपूर को बहुत अच्छा लगा। इसे देखकर करीना ने सोशल मीडिया पर अनन्या के लिए लिखा, ”तुम बहुत हॉट लगती हो, वेल डन””

इसके जवाब में अनन्या ने लिखा, ”बहुत धन्यवाद, आप मेरी फेवरेट है।””
गौरतलब है कि फिल्म खाली पीली थियेटर में रिलीज होने वाली थी ,लेकिन सिनेमाघर बंद होने के कारण अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी प्लेक्स पर 02 अक्टूबर को रिलीज होगी।

 

Previous articleरैना की की कमी खलेगी , लेकिन हमारी टीम मजबूत: वाटसन
Next articlepulse oximeter खरीद की जांच SIT करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here