लखनऊ। लैब टेक्नीशियन पद के लिए साक्षात्कार न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने गोमती नगर स्थित पिकप भवन अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। लैब टेक्नीशियन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शुरु हुए धरने में अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी , जब तक साक्षात्कार की तारीख वेबसाइट पर नहीं आती है तब तक धरना जारी रहेगा। देर रात अधीनस्थ आयोग के अधिकारियों ने 24 घंटे में साक्षात्कार की तारीख घोषित करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर वादा पूरा नही हुआ तो प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने बताया कि विज्ञापन संख्या 17/2016 लैब टेक्नीशियन साक्षात्कार के लिए अधीनस्थ आयोग कोई तारीख नहीं दे रहा है। जब कि कई अभ्यर्थियों ने पिकप भवन स्थित आयोग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर चुके है। इसके बाद भी लगातार आश्वासन दिया जा रहा है। मजबूर होकर अभ्यर्थियों ने आज पिकप भवन पर एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा। उन्होंने बताया कि ठंड के बावजूद सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पिकप भवन पर धरना शुरू किया।
अभ्यर्थियों की मांग है कि अगर जब वेबसाइट पर साक्षात्कार की तारीख नहीं घोषित होती तब धरना जारी रहेगा। बताते है कि अनिश्चितकालीन धरने से घबराकर अधिकारियों ने रात दस बजे आकर धरनाकारियों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे में साक्षात्कार की तारीख घोषणा कर दी जाएगी। अध्यक्ष योगेश ने बताया कि कल की कुछ अभ्यर्थी यहां पर आएंगे। अब 24 घंटे में साक्षात्कार की तारीख घोषित नहीं होती है तो प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरु किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.