अब यहां बच्चियों के बलात्कारियों को मृत्युदंड

0
905

वेब डेस्क। जम्मू-कश्मीर में बारह वर्ष से कम उम्र की बच्ची के साथ बलात्कार या सामूहिक बलात्कार के दोषियों को अब मृत्युदंड दिया जाएगा। राज्य में 16 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार के जुर्म में बीस साल के सश्रम कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है, जिसे बढ़ाकर आजीवन कारावास किया जा सकता है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा ने जम्मू एवं कश्मीर आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश, 2018 तथा जम्मू-कश्मीर बाल यौन हिंसा संरक्षण अध्यादेश, 2018 लागू कर दिया है।

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि सामान्य रूप से महिलाओं के विरुद्ध हिंसा आैर शारीरिक शोषण की घटनाएं बढ़ने आैर विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर राज्य सहित देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के विरुद्ध लैंगिक हिंसा में जबरदस्त वृद्धि के मद्देनजर आपराधिक कानूनों में कई संशोधनों की जरूरत महसूस की गयी। प्रवक्ता ने कहा कि आपराधिक कानूनों (रणबीर दंड संहिता, संवाद, 1989, आपराधिक प्रक्रिया संहिता, संवाद, 1989 आैर साक्ष्य कानून, संवाद, 1977) में जरूरी संशोधन की जरूरत महसूस की गयी तथा केंद्रीय आपराधिक कानून, 2018 में संशोधनों में एकरूपता पर जोर दिया गया है।

उन्होंने बताया,’अध्यादेश के अंतर्गत 16 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार की स्थिति में 20 साल तक सश्रम कारावास के दंड का प्रावधान है। इसे आजीवन कारावास में भी बदला जा सकता है जिसका मतलब है कि दोषी को जीवन पर्यंत कारावास में गुजारना होगा। उन्होंने कहा कि 12 साल से कम उम्र की किसी बालिका के साथ बलात्कार की स्थिति में मृत्युदंड दिया जा सकता है। इस तरह के मामलों में जांच को दो महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।

सरकारी अधिवक्ता ने कहा, छह महीने के भीतर मुकदमे की सुनवाई पूरी करनी अनिवार्य है। इसमें किसी देरी के कारणों की जानकारी उच्च न्यायालय को देनी होगी। यह भी कहा गया है कि सरकारी वकील की दलीलें सुने बगैर जमानत नहीं दी जाएगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleरेजीडेंट डाक्टरों की पूरी हो सकती है यह मांग
Next articleयहां आग से घबराएं तीमारदार दूसरी मंजिल से कूद पड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here